News portals – सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश की पंचायतों में पदाधिकारियों के 217 खाली पदों के लिए उपचुनाव करवाएं जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग की ओर से इन उपचुनावों के लेकर शैडयूल जारी कर दिया गया है। इन 217 पदों में एक पद जिला परिषद सदस्य झाकड़ी-2 जिला परिषद शिमला छह पद पंचायत समिति सदस्य 14 प्रधान, 17 उप-प्रधान तथा 179 पंचायत वार्ड सदस्य के पद रिक्त हैं।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 25, 26 व 27 जुलाई को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनकी जांच पड़ताल 28 जुलाई को संबंधित रिटर्निंग /राहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रात 10 बजे के उपरांत करेंगे।इच्छुक प्रत्याशी 30 जुलाई को सायं तीन बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। उम्मीदवारों को 30 जुलाई को ही चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। मतदान 10 अगस्त को प्रात: आठ से सायं चार बजे तक करवाया जाएगा। प्रधान, उपप्रधान एवं पंचायत सदस्य की मतगणना 10 अगस्त को पंचायत मुख्यालय पर तथा सदस्य पंचायत समिति एवं जिला परिषद की मतगणना 12 अगस्त को खंड मुख्यालय पर प्रात 9.00 बजे की जाएगी।
Recent Comments