News portals- सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को शिमला में आयोजित की गई। कैबिनेट ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सरकारी प्राथमिक विद्यालय में 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा शिक्षक योजना-2022 को मंजूरी दी। वही, कैबिनेट ने प्री प्राइमरी शिक्षकों को नियुक्त करने की नीति को मंजूरी दी।
नर्सरी शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में एक वर्षीय डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए विभाग मानदंडों के अनुसार ब्रिज पाठ्यक्रम तैयार करने का प्रयास करेगा ताकि उन्हें योग्य बनाया जा सके। प्री प्राइमरी शिक्षको को प्रति महीना 9,000 दिया जाना तय हुआ है | वही, कैबिनेट ने सरसों या रीफाइंड तेल पर उपदान दोगुना करने को भी मंजूरी दे दी है|
इसके अंतर्गत ओटीएनएफएसए लाभार्थियों के लिए उपदान 5 से बढ़ाकर 10 और एनएफएसए लाभार्थियों के लिए 10 से 20 रुपये प्रति लीटर के दिया गया है | उपादान सितम्बर 2022 से मार्च 2023 तक मिलेगा | गुरुवार को कैबिनेट की इस बैठक में कई बजट घोषणाओ पर मुहर लगाई गई|
कैबिनेट ने राज्यभर में 499 वन विश्राम गृहों और निरीक्षण झोपड़ियों के उचित रखरखाव और खानपान के लिए वन विभाग में 499 पैरा रसोइयों और 563 पैरा हेल्परों को नियुक्त करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम ‘हिमाचल विद्युत क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ को अपनी स्वीकृति प्रदान की। इसकी कुल लागत लगभग 2,000 करोड़ रुपये हैं।
Recent Comments