News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना वार्षिक परीक्षाओं के अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला बुधवार को होने जा रही कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होटल पीटरहॉफ में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे होने वाली बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन लगाने पर भी मंथन हो सकता है।
वहीं निजी बस ऑपरेटरों ने मांगों को लेकर जो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है, उस पर भी चर्चा होगी। शिक्षण संस्थानों को दस मई के बाद भी बंद रखने का बैठक में फैसला होगा। इसके अलावा बंदिशों के भी कड़ा होने के आसार हैं। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट बैठक में रखने के लिए प्रस्ताव शिक्षा विभाग ने तैयार कर लिया है।
12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई के फैसले का इंतजार किया जाएगा। परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा। बैठक में कॉलेजों की परीक्षाओं के आयोजन पर भी फैसला होगा। कोरोना महामारी के चलते फिलहाल 17 मई तक राज्य शिक्षा बोर्ड और कॉलेज परीक्षाएं स्थगित हैं। बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान में शिक्षकों की सेवाएं लेने के फैसले की समीक्षा की जाएगी।
Recent Comments