News portals-सबकी खबर (शिमला ) प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक आज राज्य सचिवालय में होगी। यह वर्तमान सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक है जबकि पहली बैठक 13 जनवरी को हुई थी, जिसमें कांग्रेस की गारंटीओं से संबंधित तीन फैसले लिए गए थे। हालंकि दूसरी बैठक के लिए हालांकि एजेंडा कम है।बुधवार शाम तक सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से एजेंडा की लिस्ट सर्कुलेट नहीं हुई थी और कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय स्कीम में संशोधन के लिए इस कैबिनेट में भेजा जा रहा है, लेकिन इसके अलावा बिना एजेंडा भी बड़े फैसले कैबिनेट ले सकती इसके अलावा पूर्व भाजपा सरकार के आखिरी साल में खुले शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना है या डिफंक्ट करना है या ऐसे ही आगे चलाना है, इस पर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है।बजट से पहले मुख्यमंत्री का पूरा फोकस उनके फ्लैगशिप कार्यक्रमों को लेकर है।इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल और हर जिला मुख्यालय पर हेलीपैड का निर्माण करना शामिल है। इसके साथ ही सीमेंट विवाद पर मंत्री स्तर पर हुई बातचीत के बाद कैबिनेट के सहयोगियों से भी मुख्यमंत्री सलाह कर सकते हैं। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग पर भी चर्चा संभव है। सबसे अहम बात यह है कि कैबिनेट को लेकर एजेंडा गुरुवार सुबह ही मंत्रियों को मिलेगा। अब मुख्यमंत्री अधिकांश फैसले आगामी बजट सत्र को ध्यान में रखकर लेंगे।है। इस बार नई सरकार का पहला बजट सत्र लंबी अवधि का नहीं होगा। लेकिन बजट सत्र का शेड्यूल मंत्रीमंडल फाइनल करेगा।
Recent Comments