News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचक प्रदेश के जिला शिमला में स्थित रोहडू में राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई के कैडेट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 11 पुरस्कार हासिल किए। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कैडेट्स ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 11 पुरस्कार अपने नाम किए, जिसमें दीपक पाल ने निशानेबाजी में प्रथम स्थान, अंकिता रानी ने द्वितीय स्थान, एकल गीत में तनु शर्मा ने प्रथम स्थान, सुरेश कुमार ने द्वितीय स्थान, सामूहिक नृत्य एवं समूह गीत दोनों में द्वितीय स्थान, लिखित परीक्षा में अंकिता रानी ने तृतीय स्थान हासिल किया।इसके अलावा सृष्टि शर्मा एवं दीपक पाल को सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स से व आरुषि गुप्ता को मास्टर ऑफ सेरेमनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय पीजी महाविद्यालय सरस्वती नगर में आयोजित सात दिवसीय शिविर का आयोजन आठ एचपी बटालियन रामपुर बुशहर द्वारा किया गया। इस शिविर का नेतृत्व कर्नल धरेंदर सिंह ने किया। शिविर में कुल तीन महाविद्यालय और ग्यारह विद्यालय से कुल 350 कैडेट्स ने भाग लिया और इस शिविर में 18 अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया। इस शिविर में कैडेट्स को आपातकालीन स्थिति में बचाव कार्य करने का भी प्रशिक्षण दिया। संस्थान के एनसीसी अधिकारी डाक्टर विनीत मेहता ने सभी कैडेट्स को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और संस्थान के निदेशक/प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डाक्टर) विवेक शर्मा ने सभी एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी और कहा कि महाविद्यालय की एनसीसी इकाई सदा ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके संस्थान का नाम रौशन करता आ रहा है और महाविद्यालय निरंतर विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रयासरत है।
Recent Comments