महिला सरेआम जूते से धुना पटवार खाने का कर्मचारी
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पटवार खाने के कर्मचारी को महिला को गलत नियत से फोन और मैसेज करना महंगा पड़ा। महिला ने उक्त व्यक्ति की पांवटा विश्रामगृह में सरेआम जूते से धुनाई कर डाली है। इस दौरान यहां पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। महिला ने व्यक्ति पर जूते बरसाते बरसाते बताया कि उक्त व्यक्ति पांवटा पटवार खाने में कार्य करता है और यह उसे गलत नियत से मैसेज और कॉल करके परेशान करता है। महिला ने रोते-रोते यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति और पटवार खाने में तैनात पटवारी उसे गलत नियत से पटवार खाने बुलाते हैं।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने एक व्यक्ति की जूते से ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान यहां पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। लेकिन मामला किसी की समझ में नहीं आया। पूछने पर महिला ने व्यक्ति पर जूते बरसाते बरसाते बताया कि उक्त व्यक्ति पांवटा पटवार खाने में कार्य करता है और यह उसे गलत नियत से मैसेज और कॉल करके परेशान करता है। महिला ने रोते-रोते यह भी बताया कि उक्त व्यक्ति और पटवार खाने में तैनात पटवारी उसे गलत नियत से पटवार खाने बुलाते हैं। बार-बार आने को कहते हैं। पटवारी और उक्त व्यक्ति की हरकतों से परेशान महिला ने रेस्ट हाउस परिसर में जूते स्व आरोपी की सरेआम जमकर धुलाई की। महिला ने रोते हुए मीडिया कर्मियों को अपनी व्यथा सुनाई। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 1 महीने से इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए पटवार खाने के चक्कर काट रही है। लेकिन यहां पटवारी और उसके इस सहयोगी की उस पर गलत नजर रहती थी।
दोनों उसे वक्त बेवक्त कॉल करते हैं और मैसेज भी करते हैं। बिना वजह पटवार खाने में आने के लिए कहते हैं। महिला ने रोते रोते बताया कि जब महिलाएं सरकारी महकमों में भी सुरक्षित नहीं है तो उनकी सुरक्षा की गारंटी कौन देगा? गौरतलब है कि पीड़िता ने इस संबंध में पांवटा थाने में शिकायत भी दी है। फिलहाल रेस्ट हाउस में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आरोपी को महिला के चुंगल से छुड़ाया और उसे थाने ले गए।
Recent Comments