News portals-सबकी खबर (संघडाह)
ग्राम पंचायत गेहल डीमाइना की प्रधान उपासना ठाकुर व उप प्रधान विनय ठाकुर की पहल पर चार दिन तक पंचायत भवन के प्रांगण में विभाग द्वारा कैंप लगाकर नए आधार कार्ड बनाए गए साथ में आधार कार्ड में संशोधन का कार्य भी किया गया। जिसका क्षेत्र के ग्रामीणों ने घर द्वार बने कार्ड का भरपूर फायदा उठाया।
इस चार दिवसीय शिविर लगने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है। इस क्षेत्र के ग्रामीण आधार कार्ड बनवाने के लिए जिला मुख्यालय व विभिन्न डाक घरों, बैंक के चक्कर लगा रहे थे। जिससे जहां ग्रामीणों का नाहन संगड़ाह जाने में अतिरिक्त पैसा खर्च होता है वहीं मिलों दूर जाने पर समय की भी बर्बादी होती थी कई बार कलेक्टिविटी न चलने के चलते ग्रामीणों को बिना आधार कार्ड बनाएघर लौटना पड़ता था।
हार थक कर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से सहयोग मांगा। शिविर में लगभग 300 लोगों का नए आधार कार्ड बनाया गया और आधार संशोधन का कार्य किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि आधार कार्ड सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में आईडी प्रूफ के तौर पर मांगा जाता है। इस क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाना काफी मुश्किल था। गेहल डीमाइना ग्राम पंचायत में कैंप लगा कर आधार कार्ड बन जाने से हमे काफी राहत मिली है।
Recent Comments