News portals -सबकी खबर (नाहन)
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला सिरमौर के मतदाताओं की सूचियों को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए आज से मतदाताओं के आधार से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि आधार संख्या केवल मतदाता सूची डेटाबेस से जुड़ी जाएगी तथा इसे गोपनीय रखा जाएगा उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अपनी आधार संख्या को मतदाता स्वेच्छा से ऑनलाइन माध्यम के द्वारा एनवीएसपी पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एफ बीएचए द्वारा फॉर्म नंबर 6 भरकर आधार ओटीपी से स्वयं को सत्यापन कर सकता है। इसके अतिरिक्त ऑफलाइन विधि के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केंद्र के संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास फॉर्म नंबर 6 भर कर भी अपने आधार से जोड़ सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म नंबर 6 भरने पर आधार संख्या उपलब्ध करवाने के बाद डाटा को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि आज से शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत अपनी आधार संख्या को मतदाता सूची से जोड़ने के अवसर का अवश्य लाभ उठाएं ।
Recent Comments