News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर के पंचायतों में वर्ष 2020 से 2022 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए 2 अक्तूबर, 2020 से 31 जनवरी, 2021 तक अभियान जाएगा चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत जो विकास योजनाएं चल रही हैं, उनकी सामूहिक योजना बनेगी।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के अतंर्गत ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर पहले ही कार्ययोजना तैयार की जाती है। यह विकास की कार्ययोजना ग्राम पंचायत में खुली बैठक कर ग्रामीणों की आवश्यकताओं और ग्राम पंचायत सदस्यों की स्वीकृति से तैयार की जाती है। इस कार्ययोजना को तैयार होने के लिए कई विभागों के अधिकारी अपनी जरूरत के अनुसार कामों का निर्धारण करते हैं।
गौरतलब है कि कोविड-19 के मध्यनजर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना संभव नहीं है इसलिए ग्राम पंचायत विकास योजना के प्लान का अनुमान ग्राम पंचायत की बैठक में ही करवाया जाएगा तथा बाद में ग्राम सभा का आयोजन होने पर उसका कार्योतर अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा।
जिला पंचायत अधिकारी अचिंत डोगरा ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के अतंर्गत विकास खण्ड पंच्छाद में 2 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2020 तक, विकास खण्ड संगडाह में 2 अक्तूबर, 2020 से 11 नवम्बर, 2020 तक, विकास खण्ड राजगढ में 2 अक्तूबर, 2020 से 31 अक्तूबर, 2020 तक, विकास खण्ड शिलाई में 2 अक्तूबर से 30 अक्तूबर, 2020 तक, विकास खण्ड नाहन में 2 अक्तूबर से 4 नवम्बर, 2020 तक, विकास खण्ड पांवटा साहिब में 2 अक्तूबर से 9 नवम्बर, 2020 तक सभी ग्राम पंचायतों में फ्रन्टलाइन वर्करों की सहायता से इस कार्य को सम्पन्न किया जाएगा।
Recent Comments