News portals-सबकी खबर (नाहन )
मैसर्ज पौंतिका एरोटेक लिमिटेड पांवटा साहिब में 40 अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है, जिसके लिए रोजगार कार्यालय नाहन में 01 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10ः30 से दोपहर 2ः00 बजे तक साक्षात्कार लिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी की योग्यता 10वीं, 12वीं, किसी भी ट्रेड में आईटीआई, फ्रेशर होना अनिवार्य है। कंपनी नियुक्त अभ्यर्थी को अधिकतम 9750 और न्यूनतम 9250 रुपए का मासिक वेतन देगी।
उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय युवाओं को रोजगार देने के लिए पूर्णतः प्रयासरत है, जिसके लिए इस कड़ी में यह तीसरा कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने इस इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व अपने बायोडाटा की कॉपी लेकर आने का आग्रह किया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि सभी इच्छुक आवेदक सुबह 10ः30 बजे से रोजगार कार्यालय, नाहन में पहुंच कर इस अवसर का लाभ उठाएं। अभ्यर्थी अपने बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं और मास्क का उपयोग करें।
Recent Comments