नप कार्यकारी अधिकारी सहित आला अधिकारियों को भेजा मांग पत्र
News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
शहर की समस्या को लेकर नगर परिषद पांवटा साहिब वार्ड नंबर 6 की कैनाल रोड मोहल्ला विकास समिति ने समिति के चेयरमैन ओपी कटारिया की अध्यक्षता में समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका को सौंपा गया है। जिसमें उनके साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया गया है।
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी सहित निदेशक शहरी विकास प्राधिकरण शिमला, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पांवटा साहिब, अधिशासी अभियंता पांवटा साहिब, अधिशासी अभियंता गिरी नगर सिंचाई विभाग माजरा को भेजे गए पत्र में मांग की गई है कि
बता दे कि कैनाल रोड की कैनाल रोड शर्मा ट्रांसपोर्ट से चुंगी नंबर 6 तक की दिशा अति दयनीय है। अत्याधिक गड्ढे पड़े हुए हैं। जिसके कारण पैदल चलना या वाहन चलाना बहुत कठिन है। पिछले आठ-दस वर्षों से मरम्मत का कोई कार्य यहां नहीं हुआ है। अतः निवेदन है कि इस सड़क की मरम्मत कर सीमेंट टाइल लगाकर शीघ्र की जाए। वही कैनाल रोड के शुरू से लेकर अंत तक शर्मा ट्रांसपोर्ट – चुंगी नंबर 6 तक जगह-जगह कूड़ा बिखरा रहता है। स्थानीय निकाय कर्मचारी नियमित रूप से सफाई नहीं करते। यहां दो कूड़ेदान हैं और दोनों के चारों तरफ पानी खड़ा रहता है। निकाय का सफाई निरीक्षण भी नहीं किया जाता। अतः आपसे निवेदन है कि सफाई व्यवस्था को सुचारु किया जाए। सफाई निरीक्षक प्रति माह या दूसरे माह निरीक्षण करते रहने कीब व्यवस्था की जाए।
इस क्षेत्र में किसी भी गली या सड़क पर नालियां निर्मित नहीं है। घरों का पानी खेतों और गलियों पर चलता है व लोगों के घरों में भी चला जाता है। जिसके कारण और सुविधा के साथ-साथ नुकसान का सामना करना पड़ता है। निवेदन है कि नालियों का निर्माण किया जाए। सड़क के किनारे वरिष्ठ नागरिक सैर करते हैं। उनकी सुविधा के लिए चयनित स्थानों पर तीन चार जगह स्थाई बैंजो का निर्माण किया जाए।क्षेत्र में चयनित स्थानों पर पार्क का निर्माण करने के लिए पहले से ही स्थान उपलब्ध है। यहां पार्क निर्मित किया जाए।
वर्तमान में अभी तक मकानों को सही नंबर देने की प्रथा नहीं है। बहुत से मकानों का नंबर एक जैसा है। जिसके कारण काफी सुविधा असुविधा होती है। इसलिए मकानों के नंबर सही तरीके से आबंटित किए जाए।
इलाके से गुजरने वाली नहर घास व गंदगी से भरी रहती है। नहर कई जगह से टूटी हुई है। इसकी व्यवस्था ठीक की जाए। रणधीर कपूर व गुलाब चौहान के घरों के साथ असुविधा पूर्ण तरीके से बिजली के खंभे लगे हुए हैं। जिससे लोगों को आने जाने में असुविधा होती है। इस समस्या से निजात दिलाई जाए। इलाके में काफी अधिक संख्या में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। जोकि ना केवल गंदगी फैलाते हैं बल्कि आने जाने वाले लोगों के पीछे भागते हैं। आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाई जाए।
वार्ड वासियों ने कहा कि शहर की सभी गलियों-सड़को पर निर्माण कार्य किये गए हैं। कई जगह तो गलियों को एक साल के भीतर दो बार पुनः तोड कर बनाया गया है। पहले सीमेंट से बनाई गई बाद में तोड कर टाइल लगाई गई। जबकि वार्ड 6 के मोहल्ला नेहर रोड़ पर 15 साल से ज्यादा से मकान बने हुए है, जहाँ अभी तक गलियों का निर्माण नही किया गया। मांगों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक्सईएन गिरी नहर ने तुरंत एसडीओ को मौका का मुआयना करने के लिए प्रतिनियुक्त किया। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद ने भी साइट विजिट कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर डॉ टीआर शर्मा, सरबजीत सिंह धीर, राहुल पूरी, सुनील तोमर, राजेश दुआ, गौरव नेगी, विपुल जैन, मनोज देवशाली, रमेश उप्रेती, देशराज, राजेश सेमुअल्, अजय गुप्ता, मस्तराम शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Recent Comments