Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 25, 2024

नरेंद्र मोदी की लहर के कारण लोकसभा चुनावों में प्रत्याशियों की जीत हुई-संगठन मंत्री पवन राणा ।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर

लोकसभा चुनावों में प्रदेश भाजपा को मिली रिकॉर्ड जीत के असली हकदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इस बार अगर भाजपा किसी भी व्यक्ति को खड़ा कर देती तो उसके सिर भी जीत का सेहरा बंध जाता। यह बात भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा ने त्रिदेव सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा को मिली इस ऐतिहासिक जीत के कारण कार्यकर्ता घमंड न करें, बल्कि इस जीत को उपचुनाव समेत अन्य चुनावों में निरंतर बनाए रखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भले ही नरेंद्र मोदी की लहर के कारण प्रत्याशियों की जीत हुई है, लेकिन प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत प्रत्याशियों की जिताने के लिए झोंकी है।

उन्होंने कहा कि संगठन की नीतियों के कारण भाजपा ने पन्ना स्तर तक कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ जोड़ा। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं या फिर ईवीएम में कमल का बटन दबाकर समर्थन किया है, कार्यकर्ता उन तमाम लोगों को पार्टी के साथ जोड़े रखें।


संगठन की योजना से मिली रिकॉर्ड जीत : किशन
इस दौरान कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जीत के लिए संगठन की योजनाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 के लोकसभा चुनावों में छोटी सी गलती की वजह से हार हुई थी। उस दौरान वाजपेयी सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक नहीं पहुंचाया जा सका था। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताया है, यह जीत कार्यकर्ताओं की है।

परिवार में होते रहते हैं छोटे-मोटे विवाद 

जिला कांगड़ा में भाजपा में चल रही तनातनी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा एक परिवार है और परिवारों में छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं। ऐसे जो मामले सामने आ रहे हैं, उन्हें सुलझाते भी रहेंगे, क्योंकि सभी लोग पार्टी के साथ चल रहे हैं।
ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला के विरोध में उठे स्वरों पर सत्ती ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के पास दोनों पक्षों के लोग गए हैं। सीएम ने दोनों पक्षों की बात को सुना है। उन्होंने कहा कि परिवार में कभी एक तो कभी दूसरे से गलती हो जाती है, ऐसे में एक-दूसरे के प्रति कुछ न कुछ मनमुटाव रहता है। इन सभी बातों को अंदर बैठकर ही सुलझाया जाएगा।

जयराम सरकार को करवाएं रिपीट

सतपाल सत्ती ने कहा कि आज तक न तो शांता कुमार और न ही प्रेम कुमार धूमल की सरकार रिपीट कर पाई है। लेकिन इस बार भाजपा इतनी मेहनत करेगी कि जयराम सरकार को प्रदेश में रिपीट किया जा सके। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का अब तक का कार्यकाल काफी अच्छा रहा है। जयराम भी प्रधानमंत्री मोदी की तरह दिन-रात कार्य कर रहे हैं। जनता उन्हें उनकी इस मेहनत का अवश्य फल देगी।

Read Previous

एक्साइज इंस्पेक्टर ने वसूला गाड़ियों से टैक्स /औचक निरीक्षण के दौरान टैक्स न चुकाने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप।

Read Next

जिला मंडी में सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़/…किराय पर घर लेकर आरोपी महिला चला रही थी जिस्मफरोशी का धंधा ।

error: Content is protected !!