न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
लोकसभा चुनावों में प्रदेश भाजपा को मिली रिकॉर्ड जीत के असली हकदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इस बार अगर भाजपा किसी भी व्यक्ति को खड़ा कर देती तो उसके सिर भी जीत का सेहरा बंध जाता। यह बात भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा ने त्रिदेव सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा को मिली इस ऐतिहासिक जीत के कारण कार्यकर्ता घमंड न करें, बल्कि इस जीत को उपचुनाव समेत अन्य चुनावों में निरंतर बनाए रखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भले ही नरेंद्र मोदी की लहर के कारण प्रत्याशियों की जीत हुई है, लेकिन प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत प्रत्याशियों की जिताने के लिए झोंकी है।
उन्होंने कहा कि संगठन की नीतियों के कारण भाजपा ने पन्ना स्तर तक कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ जोड़ा। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं या फिर ईवीएम में कमल का बटन दबाकर समर्थन किया है, कार्यकर्ता उन तमाम लोगों को पार्टी के साथ जोड़े रखें।
संगठन की योजना से मिली रिकॉर्ड जीत : किशन
इस दौरान कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जीत के लिए संगठन की योजनाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 के लोकसभा चुनावों में छोटी सी गलती की वजह से हार हुई थी। उस दौरान वाजपेयी सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक नहीं पहुंचाया जा सका था। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताया है, यह जीत कार्यकर्ताओं की है।
परिवार में होते रहते हैं छोटे-मोटे विवाद
जिला कांगड़ा में भाजपा में चल रही तनातनी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा एक परिवार है और परिवारों में छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं। ऐसे जो मामले सामने आ रहे हैं, उन्हें सुलझाते भी रहेंगे, क्योंकि सभी लोग पार्टी के साथ चल रहे हैं।
ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला के विरोध में उठे स्वरों पर सत्ती ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के पास दोनों पक्षों के लोग गए हैं। सीएम ने दोनों पक्षों की बात को सुना है। उन्होंने कहा कि परिवार में कभी एक तो कभी दूसरे से गलती हो जाती है, ऐसे में एक-दूसरे के प्रति कुछ न कुछ मनमुटाव रहता है। इन सभी बातों को अंदर बैठकर ही सुलझाया जाएगा।
जयराम सरकार को करवाएं रिपीट
सतपाल सत्ती ने कहा कि आज तक न तो शांता कुमार और न ही प्रेम कुमार धूमल की सरकार रिपीट कर पाई है। लेकिन इस बार भाजपा इतनी मेहनत करेगी कि जयराम सरकार को प्रदेश में रिपीट किया जा सके। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का अब तक का कार्यकाल काफी अच्छा रहा है। जयराम भी प्रधानमंत्री मोदी की तरह दिन-रात कार्य कर रहे हैं। जनता उन्हें उनकी इस मेहनत का अवश्य फल देगी।
Recent Comments