News portals – सबकी खबर ( सुंदरनगर )
सुंदरनगर में सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में बुधवार सुबह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-21 पर जवाहर पार्क के समीप एक कार और एचआरटीसी बस की टक्कर हो गई, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी कों चोट नहीं आई।हादसे के कारण सडक़ के दोनों ओर भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई और पिछले करीब एक घंटे से नेशनल हाईवे 21 पूरी तरह से जाम है।
मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस जाम को खुलवाने में जुटी है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार और बस की टक्कर हुई है।
पुलिस मामले में जांच कर रही है और जाम को भी खुलवाया जा रहा है।
Recent Comments