News portals-सबकी खबर (डेस्क – पांवटा साहिब )
दंत चिकित्सा की एमडीएस परीक्षा में उपमंडल पांवटा साहिब में स्थित डेंटल कॉलेज की छात्रा डॉ. नंदिनी भारद्वाज ने प्रदेश विश्वविद्यालय में टॉप किया है। बता दे कि नंदिनी ने 600 में से 512 अंक हासिल किए। मूलत: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां की रहने वाली डॉ. नंदिनी ने आठ साल की पढ़ाई पांवटा डेंटल कॉलेज में ही की। अब इसी कॉलेज में उन्होंने अपना करियर भी शुरू किया है।
जानकारी के अनुसार नंदिनी के पिता विनोद भारद्वाज एएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग में तकनीशियन के पद से रिटायर होने के बाद दुकान चला रहे हैं। मां ममता भारद्वाज अर्थशास्त्र की प्रवक्ता हैं। भाई शिवम भारद्वाज ने भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट करियर शुरू किया है। नंदनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया है।
Recent Comments