News portals – सबकी खबर ( केलांग )
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में उदयपुर-त्रिलोकनाथ संपर्क मार्ग में भारी बारिश के कारण भू-स्खलन से सारा मलबा सडक़ पर आ गया है। साथ ही किशोरी नामक स्थान के साथ लगते नाले में बाढ़ आ गई है। इस मार्ग में किशोरी के पास दो स्थानों पर भू-स्खलन के कारण भारी मलबा और चट्टाने सडक़ पर आ गई है। दोनों तरफ मलबा गिरने से एक ट्रक सहित चार वाहन बीच में फंस गए हैं।
हालांकि इन वाहनों में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन ये वाहन न तो उदयपुर की ओर जा पा रहे हैं और न ही त्रिलोकनाथ की तरफ निकल पा रहे हैं।जबकि क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश का क्रम जारी है, ऐसे में यहां भू-स्खलन होने का खतरा लगातार बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि उदयपुर-त्रिलोकनाथ मार्ग में किशोरी के पास भू-स्खलन हुआ है, जिस कारण उदयपुर-त्रिलोकनाथ के बीच वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई है। घटनास्थल में एक ट्रक सहित तीन वाहन भी फंसे हुए हैं। लोगों को राष्ट्रीय करने के लिए टीम रवाना कर दी गई है, ताकि लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके।
Recent Comments