News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव गेहल में निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने के लिए पुलिस द्वारा मोहर सिंह नामक एक शख्स के खिलाफ भादंसं की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस चौकी हरिपुरधार के प्रभारी गोविंद सिंह द्वारा सोमवार को गश्त के दौरान उक्त दुकान खुली पाई गई।
इससे पूर्व बोगधार के बस्तीराम व गांव चौरास के दुकानदार मोहन लाल के खिलाफ पुलिस चौकी नौहराधार के प्रभारी द्वारा धारा 144 की अवहेलना का मामला दर्ज किया जा चुका है। बस अड्डा बाजार संगड़ाह में हांलांकि अब तक किसी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ, मगर आए दिन तय समय के बाद दुकानें खुली रखने वाले कुछ दुकानदारों को पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते देखा जाता है।
कुछ दुकानदारों के अनुसार वह सफाई करने व सामान ठीक करने के लिए शटर डाउन कर कुछ समय दुकान के अंदर रहते हैं। मंगलवार को थाना प्रभारी द्वारा स्थानीय दुकानदारों को तय समय में दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए। पिछले 21 दिनों में कर्फ्यू अथवा सीआरपीसी 144 की अवहेलना के लिए संगड़ाह पुलिस द्वारा आधा दर्जन वाहनों को कब्जे में लिया जा चुका है। डीएसपी संगड़ाह ने बताया कि, आरोपी दुकानदार को जमानत पर रिहा किया जा चुका है।
Recent Comments