News portals-सबकी खबर
4 वर्ष बीत जाने के बाद अब फिर से पांवटा साहिब में नेत्र व बबली में फिर से हत्या का मामला दर्ज हुआ है। उच्च न्यायालय शिमला के आदेश पर बुधवार को अगस्त 2016 में संदिग्ध मौत के बाद पुरुवाला थाने में वीरवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। एसएचओ पुरुवाला थाना संजय शर्मा ने जांच भी शुरू कर दी है।
गौरतलब हो कि तीन वर्ष पहले 15 अगस्त 2016 को बस में बबली घर से पांवटा को निकली थी। बस खराब होने के बाद पांवटा नही पहुंची। 16 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट पांवटा थाना में दर्ज हुई। इसके बाद 17 अगस्त को नेत्र व बबली के शवों को पुलिस ने सिरमौरी ताल खड्ड से बरामद किया था। दोनों युवाओं की संदिग्ध मौत के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। दोनों युवाओं की संदिग्ध मौत के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।
धरना प्रदर्शन हुए, मौत का खुलासा करने का दबाव बनाया जा रहा था। सतौन निवासी नेत्र सिंह व शिलाई के जुईनल निवासी बबली की मौत के मामले की परिजनों ने सीबीआई से जांच की मांग भी उठाई थी। पोस्टमार्टम व लैब से रिपोर्ट पर नेत्र व बबली की मौत पर फिर से असमंजस की स्थिति पैदा कर दी थी। जिसमे मौत कारण डूबने के साथ साथ विशाक्त पदार्थ भी माना गया था।
जिसके बाद मृतक नेत्र सिंह व बबली के परिजनों ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग रखी थी।
उधर, थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की पुरुवाला थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज हो गई है। इस मामले में पुलिस टीम ने स्पॉट स्थल पर जाकर, फिर से जांच शुरू कर दी है।
Recent Comments