News portals- सबकी खबर (शिमला) हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के बीच पुलिस ने अब तक 1.31 लाख रुपये की नकदी, 4,08,378 रुपये की 1,442 लीटर शराब, 89,506 रुपये की चरस, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों को जब्त किया है। इसी तरह राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने भी 50,31,911 रुपये की 2,18,287 लीटर शराब जब्त की है। प्रदेश में आचार संहिता लगने से प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है | अब तक पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान 1 करोड़ 35 हजार 905 रुपये की नकदी, शराब तथा नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने नशीले पदार्थ को बहुत अधिक मात्रा में जब्त किया है | अभी आचार संहिता लगे कुछ दिन ही हुए है इतने दिनों में ही इतनी मात्र शराब को चरस पकड़ी है | आगे प्रशासन की नज़र और तेज़ हो गई है और वह अधिक चौकन्ने हो गई है |
Recent Comments