News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान असुरक्षित भवन में चल रहा है। जर्जर हो चुके पुराने अस्पताल के भवन की छत का पलस्तर शनिवार रात को अस्पताल मे भर्ती मरीजों पर गिर गया। पलस्तर की मोटी परत गिरने से दो बुजुर्ग महिलाएं घायल हो गई।
बता दें कि जिला प्रशासन ने दो साल पहले सिविल अस्पताल सराहां के नए भवन को कोविड केयर सेंटर बना दिया था।इसके बाद से अस्पताल को पुराने भवन में चलाया जा रहा है।पुराना व जर्जर हो चुका यह भवन मरीजों के लिए सुरक्षित नहीं है बावजूद इसके न तो प्रशासन और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही है।हैरानी करने वाली बात तो यह है कि सब कुछ जानते हुए भी पिछले दो वर्षों से सिविल अस्पताल को असुरक्षित भवनों में चलाया जा रहा है।इस पुराने अस्पताल का भवन कभी भी धराशायी हो सकते हैं,लेकिन प्रदेश सरकार फिर भी आंखें मूंदे हुई है।
40 पंचायतों के लोगों के इस अस्पताल में 30 बेड की क्षमता है,जबकि इन दिनों यहां एक बेड पर दो से 3 मरीज दाखिल किए गए हैं।क्योंकि यह अस्पताल 40 पंचायतों का एकमात्र अस्पताल है।पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में खांसी, जुखाम, बुखार व पेट दर्द सहित अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में लगे 27 बेड पर 55 से ज्यादा मरीज दाखिल हैं। अस्पताल प्रशासन के पास न तो पूरा स्टाफ है, न ही अस्पताल में अन्य सुविधाएं हैं।
उधर सीएमओ डॉ संजीव सहगल ने बताया कि सराहां अस्पताल भवन की छत का पलस्तर गिरने से यदि मरीजों को चोटें आई हैं तो उनका निशुल्क उपचार किया जाएगा। साथ ही इस संदर्भ में बीएमओ से जानकारी मांगी जाएगी। वही जब तक सराहां अस्पताल में कोविड का कोई रोगी नहीं आता है तब तक नए अस्पताल के एक फ्लोर को जनरल वार्ड में उपयोग करने के आदेश बीएमओ को दे दिए है।
Recent Comments