News portals-सबकी खबर
पांवटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला मे सोमवार को दिवाली के उपलक्ष पर पहाड़ी कल्चर प्रोग्राम किया गया, जिसमे गाँव के मौजूद लोग ने इस पहाड़ी कार्यक्रम को बढ़ावा दिया। इस कार्यकर्म के तहत लोग के घर घर जाकर नाटी का कार्यकर्म किया जाता है ।
दिवाली के सलाहकार खत्री राम ने कहा की हमें हर वर्ष की इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए कियोकि इस पहाड़ी कार्यकर्म के तहत हमारा आपसी भाई चारा बना रहता है ओर ओर हमारी संस्कृति भी नही मरती ।
इस दिवाली के कार्यक्रम मे मौजूद रहे शांति राम ,संतराम ,सुरेंदर सिंह, आत्मा राम, अनिल कुमार, विक्रम सिंह ,सागर, नवयुवक मण्डल प्रधान विनोद चौहान ,उपप्रधान मदन चौहान, मेंबर कपिल देव ,कमलेश कुमार, राजेश कुमार, बिकी ओर गाँव के सभी साथियो ने बढ़ चढ़ कर इस कार्यकर्म को सफल बनाने मे योगदान दिया।
बता दे कि समूचे गिरिपार क्षेत्र में यह लोक नृत्य इस दिवाली के ठीक 1 महीने बाद बूढ़ी दिवाली के समय लोक नृत्य का मनोरंजन किया जाता है ।
Recent Comments