News portals -सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश में 45 नई और अपग्रेड सड़कों का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने चरण-3 के तहत सड़कों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। प्रदेश के आठ जिलों में बनने वाली इन सड़कों की लंबाई 440 किलोमीटर है।
इन पर 422 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसके अलावा पहले चरण में दुर्गम और अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों के 15 ब्लॉकों तीसा, भटियात, स्पीति, पूह, छौहारा, पच्छाद, संगराह धर्मपुर, सराज आदि की सड़कों को स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, ग्रामीण मंडियों और ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-3 के तहत 3,160 किलोमीटर की सड़कों को स्कूलों, कॉलेजों, मंडियों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रदेश के 80 प्रशासनिक ब्लॉकों में से एक ब्लॉक में 39 किलोमीटर सड़क का उन्नयन किया जाएगा।
Recent Comments