News portals – सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के प्रतिदिन बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक हुई। इसमें हिमाचल में प्रतिदिन तीन फीसदी बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर राज्य सरकार को स्थिति संभालने के लिए कहा गया।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सैंपलिंग बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को बूस्टर डोज जल्द लगाएं, ताकि संक्रमण रुक सके।
हिमाचल में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3,157 पहुंच गया है। अस्पतालों में 54 लोग भर्ती हैं।हालांकि प्रदेश सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए सैंपलिंग बढ़ा दी है। प्रतिदिन पांच हजार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य सख्त कदम उठाने के लिए भी प्रदेश सरकार फैसला ले सकती है। बैठक में प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा, एनएचएम एमडी हेमराज बैरवा उपस्थित थे।
Recent Comments