News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली ) सस्ते आटे और दाल के बाद केंद्र सरकार अब भारत ब्रांड के तहत 25 रुपए प्रति किलो पर चावल बेचेगी। चावल के दामों में आई तेजी को नियंत्रित करने के लिए सरकार ऐसा कर रही है। सरकार पहले से ही इस ब्रांड के तहत आटा और दालें बेचती है। अभी देश में चावल की औसत कीमत 43 रुपए किलो है। इसे भारतीय नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन और केंद्रीय भंडार आउटलेट के माध्यम से बेचा जाएगा।
गौरतलब है कि छह नवंबर 2023 को केंद्र सरकार ने 27.50 रुपए प्रति किलो की कीमत पर भारत आटा लांच किया था। इसे 10 किलो और 30 किलो के पैक में उपलब्ध कराया गया है। गेहूं की बढ़ती कीमत की वजह से यह फैसला लिया गया था। अभी देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपए किलो है। इसके अलावा सरकार 60 रुपए किलो के भाव से चना दाल बेच रही है।
मोदी कैबिनेट ने बढ़ाया नारियल गरी का एमएसपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति बैठक में कोपरा (नारियल) का एमएसपी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मिङ्क्षलग नारियल की एमएसपी 300 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल और बॉल नारियल की 250 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल बढ़ाई गई है। नए सीजन के लिए मिङ्क्षलग नारियल का एमएसपी 11,160 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल और बॉल नारियल का 12,000 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल होगा।
Recent Comments