Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 15, 2024

केंद्र सरकार हर तरह से हिमाचल के साथ है, प्रधानमंत्री पर तंज करने से हिमाचल में नहीं होगा विकास : जयराम ठाकुर

News portals-सबकी खबर ( मंडी ) नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से फेल हो गई हैं। एक साल में सुक्खू सरकार की लोकप्रियता पाताल में पहुंच गई है। हिमाचल कांग्रेस के नेता और सरकार में बैठे लोग सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टार्गेट करते रहते हैं।जबकि प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए प्रदेश का हमेशा सहयोग करते हैं। जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के तहत 636 करोड़ रुपए जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पूरे केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा बाक़ी सहायता को छोड़कर केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को अब तक 1500 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दे चुकी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 2700 करोड़, सीआरएफ़ के तहत 400 करोड़ और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9500 से ज्यादा आवास आपदा प्रभावितों को दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री पर तंज करने से प्रदेश का विकास नहीं होगा। इसलिए कांग्रेस सरकार जनहित के काम करे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार के एक साल में हिमाचल का विकास दस साल पीछे चला गया। झूठी गारंटी देकर कांग्रेस सत्ता में आई और अब गारंटी के नाम पर मौन है। देश ने झूठी गारंटी देने वाली विचार धारा को नकार दिया है ल। आज देश-विदेश में सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की गारंटी चल रही है। जिस पर देश ऑंख मूँद कर भरोसा करता है। क्योंकि प्रधानमंत्री वादा करने में नहीं जनहित की योजनाएं और सुविधाएं देश के लोगों को समय से पहले डिलीवर करने में विश्वास रखते हैं। साढ़े नौ साल के सेवा काल में एक भी वादा अधूरा नहीं है। उन्होंने जो कहा था वह भी किया जो नहीं कहा था लेकिन देश, देशवासी और समाजहित में आवश्यक था वह भी किया। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में ही दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत चल रही है। उनकी प्रेरणा से ही हिमाचल प्रदेश में लोगों को हिमकेयर जैसी योजना मिल पाई। जिसे वर्तमान सुक्खू सरकार ख़त्म करना चाहती है।

सिराज विधान सभा के ग्राम पंचायत तुंगाधार और जंजेहली पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में नेता प्रतिपक्ष के साथ बैंक, स्वास्थ्य, कृषि, बाग़वानी, पंचायतीराज विभाग के तमाम अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने वहां उपस्थित स्थानीय लोगों को केंद्रद्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाने के साथ-साथ योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उपाय के बारे में भी बताया। इस मौक़े पर नेता प्रतिपक्ष के साथ गुलज़ारी लाल, भीष्म ठाकुर, कमल राणा समेत दोनों पंचायतों के प्रधान समेत अन्य सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Read Previous

गोबर खरीद योजना के तहत खण्ड स्तर पर स्थापित होंगे क्लस्टर: कृषि मंत्री

Read Next

नड्डा ने किया थैंक्स, मोदी सरकार राहत के लिए कटिबद्ध : नड्डा

error: Content is protected !!