News portals -सबकी खबर (शिमला) नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदाग्रस्त हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत की तीसरी किश्त जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। केंद्र सरकार ने आपदा राहत के लिए बीते कल 190करोड़ रुपये और जारी कर दिये। आपदा राहत के तहत केंद्र सरकार ने प्रदेश को पहले ही 364 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस आपदा के समय में प्रदेश के साथ खड़ी है और हर संभव मदद कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा अब तक प्रदेश को लगभग एक हज़ार करोड़ रुपये की सीधी मदद कर चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश की जनता कि तरफ़ से भी इस सहयोग के लिए आभार जताया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय से ही केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश की मदद के गंभीर प्रयास किए। आपदा के समय ही राहत और बचाव कार्य के लिए हर ज़रूरी संसाधन केंद्र द्वारा तत्काल उपलब्ध करवाए गये, जिससे आपदा में फंसे लोगों को सकुशल निकाला जा सके। राहत और बचाव के सैंकड़ों मिशन चलाकर हज़ारों लोगों को रेस्क्यू किया गया। इसके बाद आपदा राहत के लिए 364 करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता राशि जारी कर दी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर को हुए नुक़सान को देखते हुए मैं दिल्ली गया और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिला और उनसे प्रदेश को हुए नुक़सान का ज़ायजा लेने का आग्रह किया। नितिन गडकरी संसद का सत्र छोड़कर हिमाचल आए और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। नितिन गड़करी ने नेशनल हाईवे और फ़ोर लेन के नुक़सान को दुरुस्त करने के आदेश दिये साथ ही नेशनल हाईवे से लगने वाले स्टेट हाईवे और ब्रिज को भी सही करवाने का विश्वास दिलवाया। इसके अलावा राज्य सरकार को सीआरएफ़ के तहत 400 करोड़ रुपये भी दिये, जिससे प्रदेश की सड़कें सही करवाई जा सके। अब तक केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को लगभग एक हज़ार करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय केंद्र द्वारा दिया गया सहयोग प्रदेश भूलेगा नहीं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई इस राहत राशि से प्रदेश के आपदा प्रभावितों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी आपदा राहत राज्य सरकार अतिशीघ्र पात्र प्रभावितों तक पहुंचाए, जिससे संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद हो सके। नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार के इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के समस्त मंत्रियों का आभार व्यक्त किया।
Recent Comments