News Portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल के दो और कोरोना मरीज नेगेटिव हो गए हैं। जालंधर की निजी कंपनी में काम करने वाले चंबा और कांगड़ा के दोनों युवकों की बुधवार को पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गुरुवार को अगर उनका दूसरा टेस्ट भी नेगेटिव रहता है, तो उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या आठ रह जाएगी। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 40 मामले आए हैं।
खास है कि कुल 5772 सैंपल की जांच में 40 को छोड़कर सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश भर में बुधवार को 386 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें खबर लिखे जाने 380 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गई थी, जबकि छह लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी था। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के इस दौर में घर से दूर रह रहा प्रत्येक नागरिक अपने घर जल्द पहुंचना चाहता है। इसी चाह में प्रदेश से बाहर रहने वाले हिमाचली लोग सीमाओं पर देवभूमि में प्रवेश करने के लिए आतुर हैं। प्रदेश सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और हितों के लिये सदैव प्रयासरत रहती है और उनकी चिंताओं के निराकरण के लिए उन्हें प्रदेश में प्रवेश की अनुमति दे दी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के निवारक उपायों के रूप सीमाओं पर प्रवेश करने वाले हर एक व्यक्ति की जांच की जाएगी। इसके बाद उन्हें 14 दिन होमक्वारंटाइन रहने के लिए कहा जा रहा है। प्रदेश में कोरोना जांच को और अधिक सुगम बनाने के लिए नेरचौक मेडिकल कालेज में भी जांच केंद्र स्थापित कर दिया गया है, ताकि उस परिधि क्षेत्र में आने वाले लोगों को जांच की सुविधा आसानी से मिल सके।
Recent Comments