News portals-सबकी खबर (शिमला )
शिमला में बारिश व बर्फबारी के बाद रविवार को धूप राहत लेकर आएगी। मौसम विभाग की माने तो जिला में रविवार को मौसम साफ बना रहेगा। विभाग ने सोमवार को भी जिला में मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई है, जबकि जिला में दस से 13 मार्च तक जिला में फिर से बारिश बर्फबारी होगी।
जिला शिमला में शनिवार को दिन भर मौसम खराब बना रहा। अधिकांश क्षेत्रों में दिन भर धुुंध घिरी रही। इस दौरान जिला में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी भी हुई। जिससे तापमान में एकाएक भारी गिरावट आई है। तापमान में गिरावट आने से जिला में दिन के समय भी लोगों को कडाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शिमला के अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। शिमला का पारा लुढ़क कर शून्य डिग्री में पहुंच गया है। हालांकि दो दिन के दौरान धूप खिलने से जनता को प्रचंड ठंड से राहत मिल सकती है। मगर दस से 13 मार्च के दौरान बारिश व बर्फबारी जनता के लिए दिक्कतें लेकर आ सकती है।
शिमला में मार्च माह के दौरान जनवरी जैसी ठंड
जिला शिमला में मार्च माह के दौरान भी जनवरी माह जैसी ठंड पड़ रही है। शिमला का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर शून्य डिग्री में पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान भी आठ डिग्री से नीचे आ गया है। तापमान में गिरावट आने से जनता को सुबह व शाम के समय कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
Recent Comments