News portals-सबकी खबर (मंडी)
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में स्थित मनाली के पास नेशनल हाई-वे चंडीगढ़ चार मील में लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है। हालांकि फोरलेन निर्माण का काम शाम 6 बजे से बंद हो जाता है , लेकिन पहाड़ी से अचानक रात को भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हो गया। गनीमत यह रही इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।शुक्रवार देर रात मलबे को हटाना काफी मुश्किल था, जिस कारण सुबह प्रशासन ने कंपनी के सहयोग से मलवा हटाने के लिए मशीनरी लगा दी है। बताया जा रहा है की तकरीबन दोपहर 12 बजे तक रास्ता खुल जाएगा। हाई-वे पर दोनों तरफ रात से ही वाहनों की लंबी कतारें लगी है। प्रशासन ने सभी से निवेदन किया है जब तक नेशनल हाई-वे बहाल नहीं होता, तब तक वैकल्पिक मार्ग पंडोह-गोहर व मंडी कटोला बजौरा का प्रयोग करें।
Recent Comments