News portals-सबकी खबर (चंबा)
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पुलिस लाइन बारगाह में बुधवार को विभिन्न मामलों में बरामद करीब 56 किलो 236 ग्राम चरस और 208 नशीले कैप्सूल को आग के सुुपुर्द कर नष्ट किया गया। यह कार्य ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देखरेख में निपटाई गया।इस दौरान मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एसपी चंबा अभिषेक यादव, डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार के अलावा एसडीपीओ डलहौजी व सलूणी के अलावा संबंधित थानों के प्रभारी मौजूद रहे। डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार ने बताया कि बुधवार को कुल 32 मामलों में जब्त चरस को नष्ट किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि 31 फैसलाशुदा मामलों में 55 किलो 968 ग्राम और एक विचाराधीन मामले में बरामद 268 ग्राम चरस को आग के सुपुर्द किया गया। इसके अलावा 208 नशीले कैप्सूल भी नष्ट किए गए।उन्होंने बताया कि इस पूरी कार्रवाई की बाकायदा वीडियोग्राफी भी की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस का जिला में सक्रिय चरस व नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नशे का काला कारोबार करने वालों की धरपकड़ हेतु जारी अभियान में लोगों से सहयोग का आह्वान भी किया है।
Recent Comments