News portals -सबकी खबर (नाहन) जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विजय सिंह ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को नियमित तौर पर सस्ता राषन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कुछ पीओएस मशीन में सर्वर यदा-कदा डाउन हो जाए तो कुछ समय में दुरूस्त हो जाता है और उपभोक्ता को राशन मिल जाता है। उन्होंने कहा कि पांवटा क्षेत्र के कुछ भागों में सर्वर में खराबी की सूचना है।
इस संबंध में निदेशालय को अवगत करवाया गया है और जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
पीडीएस के तहत उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से उपलब्ध कराया जा रहा सस्ता राशन-विजय सिंह

Recent Comments