शिलाई क्षेत्र में 19 सौ लोगों ने कराया कोरोना टेस्ट -डॉ कार्तिक
News portals-सबकी खबर (शिलाई)
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन शिलाई ने कोविड−19 संक्रमण के दोरान शिलाई क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया है शिलाई दुर्गम क्षेत्र होने के कारण रातदिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तत्पर कार्य पर रहे है! स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने अपने परिवार से अलग रहकर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते जान की प्रवाह न् करते हुए अपनी सेवाएं दी है!
शिलाई अस्पताल प्रभारी डाक्टर कार्तिक ने जानकारी देते हुए बताया कि शिलाई क्षेत्र में 1900 लोगो के कोरोना टेस्ट किये गए है तथा आरटीपीसीआर तकनीक से 1700 तथा आरडीटी तकनीक से 200 लोगों जाँच की गई है इनमे 104 केस कोरोना पोजेटिव पाए गए है तथा 7 केस वर्तमान में एक्टिव है तथा 82 केस होम आइसोलेशन के बाद रिकवर हो चुके है 75 लोगो को क्वारंटीन पीरियड में भेजा गया था इनमे विभागीय कर्मी भी पोजेटिव हुए है जो रिकवर हो गए है इस दोरान आपातकालीन, ओपीडी सेवाएं जारी रही जनवरी से लेकर अभी तक 10 महीनो में अस्पताल के अंदर 250 प्रसव करवाए जा चुके है!
वरिष्ट केमिस्ट आरआर वर्मा, सीनियर केमिस्ट प्रताप सिंह तोमर, शिलाई यूनिट अध्यक्ष संजय तोमर,, सुनील ठाकुर, सुरेन्द्र नेगी, सुरेश नेगी, कपिल तोमर, रणजीत नेगी ने स्वास्थ्य कर्मियों सहित आपातकालीन 108 कर्मियों का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि क्षेत्रीय लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्ट पहनकर जाएँ, घर से बहार जाने पर सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंस में रहकर ही एक दूसरे से मिलें, साबुन से हाथ धोते रहे, कोरोना संकर्मण से घबराने की जरूरत नहीं है केवल सावधान रहने की जरूरत है!
Recent Comments