News Portals- सबकी खबर (उत्तराखंड )
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का जौलीग्रांट पहुंचने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और अन्य गणमान्य ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, जिसके बाद उपराष्ट्रपति वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से रुड़की के लिए रवाना हुए।
उपराष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से प्रातः 9:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पहले से मौजूद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रोटोकॉल मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, प्रमुख सचिव उत्पल कुमार, डीजीपी अनिल रतूड़ी आदि ने पुष्प गुच्छ देकर उपराष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया।
उसके बाद उपराष्ट्रपति एयरपोर्ट पर पहले से खड़े mi-17 हेलीकॉप्टर द्वारा रुड़की के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के काफी कड़े इंतजाम किए गए थे, उत्तराखंड दौरे पर आये उपराष्ट्रपति रुड़की के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, और उसके बाद देहरादून में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगे। शाम 5:00 बजे जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Recent Comments