News portals-सबकी खबर (शिमला)
सदन में यस बैंक को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष को माकूल जवाब दिया। उनके जवाब में ऐसी तल्खी थी कि विपक्ष हल्ला मचाने पर मजबूर हो गया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की पेंटिंग राणा, कपूर ने दो करोड़ रुपए में खरीदी। उन्होंने कहा कि पूर्व की केंद्र सरकार के समय में भी प्राइवेट बैंकों में पैसा जमा होता रहा है, इसलिए विपक्ष को बेवजह नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को दिया गया चैक भी वह दिखा सकते हैं। इस पर हालांकि विपक्ष को सदन में बोलने का मौका नहीं मिला, मगर बिना माइक उन्होंने अपनी बात रखने की कोशिश जरूर की।
विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से बोलने का मौका मांगा, जिस पर अध्यक्ष का कहना था कि आपको बोलने का पूरा मौका दिया गया था। इस मुद्दे को लेकर अध्यक्ष के साथ कुछ देर तक विपक्ष की तकरार भी होती रही, जिससे माहौल गरमाया रहा, जिस पर अध्यक्ष ने बोलने का मौका दे दिया। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश का 1900 करोड़ रुपया यहां पर फंसा हुआ है, जिसकी चिंता होनी चाहिए। सरकार बताए कि उनकी कहां बात हुई, कैसे वह लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की स्वर्गीय राजीव गांधी की पेंटिंग एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 करोड़ का सूट किसने खरीदा यह भी बताया जाए। यह भी बताएं कि नीरव मोदी कहां गया। उनका कहना था कि बात निकली है, तो दूर तक जाएगी। इस पर सीएम का कहना था कि विपक्ष मुद्दे के बीच में राजनीति को न डालें।
कोरोना से मत डरना, सचेत रहना
शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सचेत रहना जरूरी है। विधानसभा में उन्होंने इस मामले पर वक्तव्य दिया और कहा कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। इससे बचाव के लिए केंद्र और हिमाचल सरकार पूरी तरह से गंभीर है। प्रदेश में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से 428 लोग आए थे, जिसमें से 268 की सूचना भारत सरकार ने दी थी और 160 की सूचना खुद उन देशों से आए लोगों ने दी। इनमें से चार लोग संदिग्ध पाए गए थे, जिनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने सदन में कहा कि विपक्ष बेवजह का हल्ला इसमें न मचाए और राजनीति करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हड़कंप की स्थिति पूरे विश्व में है और दुनिया ने इसे गंभीरता से लिया है।
Recent Comments