Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पावर ग्रिड से उठाया ट्रांसमिशन लाइन का मामला

News portals-सबकी खबर (शिमला )

शीत मरूस्थल स्पीति में सोलर पार्क के निर्माण की उम्मीद एक बार फिर जगी है। मुख्यमंत्री ने पावर ग्रिड से यहां के लिए ट्रांसमिशन लाइन का मामला उठाया है, क्योंकि इसी कारण से यहां सोलर पार्क नहीं बन पा रहा है। इसके साथ ही चिनाव में भी ट्रांसमिशन लाइन तैयार की जानी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए ऊर्जा उपकरण विनिर्माण हब स्वीकृत करने का भी आग्रह किया है।

यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने तीसरी ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टमेंट मिटिंग और एक्सपो, री-इन्वेस्ट 2020 में मुख्यमंत्रियों के प्लेनरी सेशन के दौरान कही, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। वर्चुअल आयोजन में पूरे विश्व के लगभग 25000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के चिनाब बेसिन और स्पीति क्षेत्र में 6000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता चिन्हित की है। उन्होंने कहा कि चिनाब नदी के बेसिन में विद्युत परियोजना को कार्यान्वित करने का कार्य सतलुज जल प्रबंधन निगम लिमिटेड, एनटीपीसी और एनएचपीसी को आबंटित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्पीति क्षेत्र में 880 मेगावाट के मैगा सौर पार्क के विकास का कार्य एसजेवीएनएल को आबंटित किया गया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में ‘ग्रीन गौशाला’ योजना पर भी कार्य कर रही है, जिसके तहत सौर ऊर्जा का पूरी तरह से दोहन करके आत्मनिर्भर बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह से प्रदेश के लिए ऊर्जा उपकरण विनिर्माण हब स्वीकृत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निर्माताओं को अन्य जन उपयोगी सेवाओं के अलावा आकर्षक दरों पर बिजली उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मूल सुविधाओं और अधोसंरचना के लिए अनुदान उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

ग्रीन गोशाला में मदद करेगा केंद्र

केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने ने मुख्यमंत्री को राज्य में ग्रीन गोशाला योजना के लिए राज्य में ऊर्जा उपकरण विनिर्माण हब की स्थापना और राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों से बिजली की निकासी के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया |

Read Previous

आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

Read Next

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पंचायत चुनाव पर संकट गहरा ,अन्य विकल्पों पर भी मंथन शुरू

error: Content is protected !!