Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

जीवनधारा मोबाइल हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर को शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की शुरू

News portals-सबकी खबर (शिमला )

हिमाचल में उन क्षेत्रों में रहने वाले लोग जहां पर आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पातीं, वहां जीवनधारा लोगों का जीवन बचाएगी। जीवनधारा मोबाइल हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर को शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुरू किया। इसके साथ प्रदेश में टीबी के इलाज के लिए भी छह मोबाइल वैन यहां से भेजी गई हैं, जो कि विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों के लिए है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में जीवन धारा एक महत्त्वपूर्ण कदम है। यह वैन मोबाइल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए शुरूआत में 10 मोबाइल वैन संचालित की गई हैं।

इनमें कांगड़ा, मंडी, और शिमला जिलों को दो-दो और चंबा, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिलों को एक-एक वैन उपलब्ध करवाई जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य एवं आरोग्य वैन में विभिन्न बीमारियों के लिए निदान और परीक्षण की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जीवनधारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रदान की जाने वाली आवश्यक दवाइयां और अन्य सामग्री उपलब्ध होंगी।

जीवनधारा वैन में एक चिकित्सा अधिकारी,फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला तकनीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत होंगे। यह आरोग्य केंद्र, चिकित्सा आरोग्य केंद्र के उपकेंद्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी/एएनएम के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। जीवन धारा मोबाइल स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों में रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श और जांच सुविधा मिलेगी।

स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में हिमाचल समृद्धि और खुशहाली की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश के मिशन डायरेक्टर डा. निपुण जिंदल, आईजीएमसी, शिमला के प्रधानाचार्य डा. रजनीश पठानिया, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं भारत भूषण कटोच और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Read Previous

सिरमौर में फिर से कोरोना के मामले बढ़ गए,कोरोना वायरस से बचना है तो मिलना जुलना करें बंद

Read Next

पंचायत चुनाव में रोस्टर भी मैरिट के आधार पर तय होगा-वीरेंद्र कंवर

error: Content is protected !!