News portals-सबकी खबर (शिमला)
राज्यस्तरीय कार्यक्रम में आठ लोगों को पुरस्कृत करेंगे सीएम
स्वतंत्रता दिवस पर ढालपुर मैदान में शनिवार को राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। सुबह 11 बजे समारोह होगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। ढालपुर मैदान में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ध्वजारोहण करेंगे। इसके उपरांत वह परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार प्रशासन ने अलग तरह के इंतजाम किए है। लोगों के बैठने के लिए करीब 500 से अधिक कुर्सियां लगाई गई है।
बताया जा रहा है कि सीएम के मंच पर 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कोरोना को देखते हुए मंच के साथ मैदान के चारों तरफ कुर्सियों को दो गज की दूरी पर लगाया जाएगा।इसमें प्रशासन ने पूर्व सैनिकों के साथ कोरोना को मात दे चुके लोगों के अलावा कोरोना वॉरियरों को भी आमंत्रित किया गया है। उनके बैठने के लिए भी अलग से ब्लॉक बनाए गए है। डीसी कुल्लू डा ऋचा वर्मा ने कहा कि प्रशासन ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस में सोशल डिस्टेेंसिंग को देखते हुए बैठने की तैयारियां की है।
उन्होंने कहा कि परेड में शामिल होने वाले जवानों को भी बैठने की व्यवस्था की है। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार को ही कुल्लू पहुंच गए हैं। अगले दिन 15 अगस्त को मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन के उपरांत मुख्यमंत्री अटल टनल रोहतांग का निरीक्षण करेंगे और वह सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
Recent Comments