News portals-सबकी खबर (शिमला)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 अक्तूबर सोमवार को राज्य सचिवालय लौटेंगे। डाक्टरों की सलाह के बाद आगामी दिनों में वह आराम करेंगे। 27 अक्तूबर मंगलवार को वह कैबिनेट की बैठक ले सकते हैं।बैठक आगे भी टल सकती है। इस बैठक में प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति और अन्य तमाम मसलों पर चर्चा हो सकती है। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओकओवर शिमला में ही अपने कार्यालय से कुछ फाइलें मंगवाईं। पिछले लंबे वक्त से सीएम कार्यालयों में फाइलों के ढेर लग गए थे।
कैबिनेट बैठक के बारे में जल्द मंत्रियों को भी अवगत करवाया जाएगा। कैबिनेट साढ़े दस बजे शुरू हो सकती है, हालांकि अभी बैठक के बारे में फाइनल नहीं है।मुख्यमंत्री ने फाइलें ओकओवर में ही निपटाईं। गौर हो कि अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण कार्यक्रम से लौटने के बाद से सीएम होम क्वारंटीन थे। कुछ दिन बाद उनका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया तो वह पॉजिटिव निकला। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन और आराम करने को कहा है।
Recent Comments