न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर ने बुधवार को 85 लाख रु की लागत राजकीय उच्च विद्यालय अजरोली के नवनिर्मित भवन, 25 लाख की लागत से नायब तहसीलदार रेजिडेंस भवन रोनहाट , 45 लाख रु लागत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोग व 25 लाख रु की लागत से रोनहाट के नव निर्मित भवन का उद्धघाटन किया ।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए बलदेव तोमर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शिलाई क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपये की विकासात्मक परियोजनाऐं स्वीकृत की गई है जिनको धरातल पर उतारने के लिए कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अपने गत दिनों शिलाई प्रवास के दौरान जो घोषणाऐं की थी उन सभी को पूरा कर दिया गया है ।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिलाई में आईपीएच विभाग का मण्डल और रोनहाट में उप मण्डल कार्यालय खोला गया है । इसके अतिरिक्त शिलाई में जूडिशियल मेजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की न्यायिक अदालत खोली गई है जोकि शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
उन्होने कहा कि इससे पहले शिलाई क्षेत्र के लोगों को अदालती मामलों के लिए पांवटा जाना पड़ता था और शिलाई में जूडिशियल कोर्ट खुलने से लोगों की समय व धन की बचत हुई है । इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा अग्निशमन कार्यालय भी खोला गया, रोनहाट में पुलिस चौकी खोली गई है इसके अलावा रोनहाट क्षेत्र के लिए अनेको कार्य किए गए है । बलदेव तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूल के बच्चो को वर्दी, बेग के साथ अब पानी की बोतल देने का भी प्रावधान किया है ।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गंगा राम सिंगटा, भाजपा मंडल महामंत्री शिलाई सुरेन्द्र राणा,प्रधान ग्राम पंचायत अजरोली चन्द्रकला चोलटा, प्रधान रास्त सतपाल, राजेन्द्र नेगी, हरी सिंह, गुमान पोजटा, नतो देवी, लायक राम सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे ।
Recent Comments