News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर मनाली पहुंचे। जयराम ने मनाली के मॉल रोड में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण किया। इसके बाद वाजपेयी के प्रीणी स्थित घर में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा जनसभा को संबोधित किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को हिमाचल से प्यार था तथा कुल्लू-मनाली को वे अपना दूसरा घर मानते थे।मनाली के प्रीणी में इसलिए उन्होंने घर बनाया।
वह मनाली की सुंदरता के कायल थे। मनाली में आकर उन्हें एक नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती थी। वाजपेयी ने मनाली में रहते हुए कई कविताएं लिखी हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दोपहर बाद करीब एक बजे पंचायतों में बनाए पुस्तकालयों का शुभारंभ किया। प्रीणी पंचायत के साथ जिले की 11 पंचायतों में पुस्तकालयों का निर्माण किया गया है।
रामलाल, निहाल, कृष्ण ठाकुर, प्रदीप, जगदीश ठाकुर, राहुल तथा संजीव ने कहा कि जिले में पंचायत स्तर पर पुस्तकालयों के निर्माण से युवा पीढ़ी को पढ़ाई-लिखाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री सायं चार बजे मनाली से मंडी के लिए रवाना होंगे।
Recent Comments