Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नया प्रयोग करना चाह रहे मुख्यमंत्री

News portals-सबकी खबर (शिमला) 

विधानसभा चुनाव जीत नए मुख्यमंत्री बने सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल में एक नया प्रयोग करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि हिमाचल के हर जिले में हेलिकॉप्टर उड़ान की सुविधा पर्यटकों को दी जाए और इसका किराया भी कम हो। इसके लिए हर जिला में हेलिपोर्ट बनाने की योजना पर अभी से काम शुरू कर दिया है। जिसका पूरा खाका उनके पहले बजट में मार्च महीने में सामने आएगा, लेकिन अभी सभी जिलों के उपायुक्तों को दिए गए काम के मुताबिक इसका मकसद सामने आ गया है।सभी जिलों के उपायुक्तों को सीएम ने लैंड ट्रांसफर करने का काम दिया गया है।इससे पहले भारत सरकार की उड़ान स्कीम के तहत शिमला के संजौली, रामपुर, मनाली, बद्दी और मंडी के कांगनी धार इत्यादि में हेलिपोर्ट बन रहे हैं।बता दे की भुंतर में एयरपोर्ट है लेकिन अब पीरढ़ी के पास अलग से जमीन देखी गई है। मुख्यमंत्री विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद पर्यटन पर अलग से बैठक लेंगे,और इस बैठक में इस जमीन को लेकर रिपोर्ट रखी जाएगी।पहले यह बैठक 25 दिसंबर को तय हुई थी। शीतकालीन सत्र की वजह से हो सकता है, इसकी डेट बदलनी पड़े। इसी आधार पर फिर नए बजट में राज्य सरकार की अपनी स्कीम हेलिटैक्सी को लेकर आएगी। हिदायत यदि गई है कि ऐसी जमीन देखी जाए जहां पर फॉरेस्ट केस एफसीए का नहीं बनाना पड़े।

Read Previous

विंटर टूरिस्ट सीजन के लिए प्रशासन ने कसी कमर

Read Next

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम रद्द

Most Popular

error: Content is protected !!