News portals -सबकी खबर (नाहन) मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आगामी 6 जनवरी को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन चौगान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज नाहन सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और इसी कड़ी में वह 6 जनवरी को सिरमौर जिला के आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि के चेक प्रदान करेंगे। उद्योग मंत्री ने जिला वासियों को अधिक से अधिक संख्या में नाहन चैगान आने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि इस भव्य कार्यक्रम में जिला भर से कांग्रेस के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि व आमजन बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।जिला के ट्रांस गिरी क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्रदान करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है, वहीं देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का भी उन्होंने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही केंद्र सरकार से अधिसूचना जारी हुई हमारी सरकार ने दस घंटे के भीतर इसे लागू कर दिया।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी 8 जनवरी से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है और इस दौरान मंत्रिमंडल के सभी सदस्य तथा कांग्रेस के विधायक अपने-अपने क्षेत्र के गांव में जाकर लोगों को प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताएंगे और साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल अनेक उपलब्धियां से भरा रहा है। बागडोर संभालते ही सबसे बड़ी जो प्रदेश के कर्मचारियों की ओपीएस को लेकर मांग थी उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस गारंटी को पूरा करके प्रदेश के 1 लाख 36 हजार परिवारों के भविष्य को सुरक्षित बनाया है। उन्होंने कहा सरकार की इस गारंटी की सराहना देश के दूसरे राज्यों में भी हुई है।उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अगले 4 सालों में क्रमबद्ध तरीके से सभी गारंटियो को पूरा करेगी। सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर अंग्रेजी विषय को कई हजार स्कूलों में शुरू कर दिया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श अस्पताल बनाने की गारंटी को तेजी से पूरा कर रहे हैं। प्रदेश के अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी है और इसे पूरा करने के प्रयास सरकार कर रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने के लिए अनेक जगहों पर भूमि का चयन कर लिया गया है और कई स्कूलों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार की गारंटी महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन प्रदान करने के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति जिला में महिलाओं को यह पेंशन मिलनी आरंभ हो गई है और हमारी सरकार इस गारंटी को भी जल्द पूरा करेगी।हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी क्षेत्र में 20 हजार पदों को भरने के लिए कैबिनेट स्वीकृति प्रदान कर दी है और इनमें से लगभग 8 हजार पद भरे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च तक लगभग सभी 20 हजार पदों पर बेरोजगार युवाओं को नौकरियां प्रदान की जाएंगे। उन्होंने कहा हालांकि पूर्व सरकार ने 75 हजार करोड़ रूपये के कर्ज़ का बोझ हमारी सरकार के उपर छोड़ा है। इसके बावजूद प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है और अगले 4 सालों में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को पूरा करेगी।इस अवसर पर विधायक नाहन अजय सोलंकी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेन्द्र ठाकुर, जिलाध्यक्ष कांग्रेस आनंद परमार भी उपस्थित रहे।
Recent Comments