News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जमा दो विद्यालय सैंज में चाइल्ड लाइन द्वारा बाल अधिकार जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला संयोजक सुमित्रा शर्मा द्वारा मौजूद 60 छात्रों व 10 शिक्षकों को पोक्सो कानून, जूविनाइल जस्टिस एक्ट, तथा बाल श्रम अधिनियम के बारे में बताया गया।
उन्होंने किसी भी बच्चे के मुश्किल में होने की स्थिति में चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर कॉल करने की अपील की। गौरतलब है कि, हाल ही में 1098 पर कॉल करने के बाद डीएसपी संगड़ाह के ड्राइवर पर नाबालिग के यौन उत्पीड़न के लिए पोक्सो के तहत मामला दर्ज हो चुका है। गुरूवार को पीड़िता के अदालत में बयान हुए। चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा सिरमौर जिला के विभिन्न स्कूलों में समय-समय पर छात्रों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है।
Recent Comments