News portals-सबकी खबर(नाहन)
चाइल्ड लाइन सिरमौर द्वारा जिला के पावटा क्षेत्र में डे आउटरीच किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य पावटा के मुख्य बाजार में रेकी करना था । इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम सदस्य राजेंद्र सिंह और रेणु बाला के साथ पावटा के लेबर इंस्पेक्टर सोहन लाल झलोटा ओर उनके सहयोगी ऋषिपाल और पुलिस होमगार्ड साथी रविन्द्र भी मौजूद रहे ।
यह आउटरीच लोगों को जागरूकता के लिए किया गया ओर टीम पांवटा बाजार के बस स्टैंड, विश्वाकर्मा चोक ओर अग्रसैन चोंक मेन मार्किट वाली गली इत्यादि गली में आउटिंग की गई सभी को लेबर एक्ट के बारे में ओर 1098 हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया गया और टीम को जो बच्चे मिले अधिकतर 16 साल से अधिक पाए गए और लेबर इंस्पेक्टर द्वारा एक्ट के अनुसार सभी को काम पर रखे कर्मचारियों की सूची तैयार करने को कहा गया ओर किसी भी बाल मजदूर को न रखने को कहा गया ।
चाइल्ड द्वारा इस दौरान लोगों को पेम्फलेटस भी बांटे गए यह अपील की गई कि आप खुद भी बाल मजदूर न रखे और औरों को भी न रखनें दें यदि आप इस प्रकार के बाल मजदूरी करते कोई भी बच्चे देखे तो टॉल फ्री नम्बर 1098 पर सूचना दे इस पर सूचना देने वाले कि जानकारी गुप्त रखी जाती हैं ।
Recent Comments