News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले 10+2 School लाना पालर मे जिला बाल संरक्षण ईकाई जिला सिरमौर द्वारा से एक दिवसीय जागरुकता शिवर का आयोजन किया गया। पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा ने शिवर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की l शिविर का मुख्य उद्देश्य बाल अधिकारों के प्रति बच्चों को जागरूक करना था l कार्यकम के शुरआत में विद्यालय के Princlpal विजय कुमार भाटिया ने की। जिला बाल संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत संतोष कुमारी ने बाल संरक्षण ईकाई के द्वारा चलाई जा रही फोस्टर केयर योजना, आफ्टर केयर, एडॉप्शन, बाल श्रम, बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने सभी बच्चों से अपने आस पास के क्षेत्र में बाल विवाह व बाल श्रम होने पर वो तुरंत चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर फ़ोन करने की अपील की। बाल संरक्षण ईकाई से बाहरी कार्यकर्ता वीना ने बच्चो को चाइल्ड मैरिज एक्ट 2006 के बारे में बच्चो को जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग से आए राज कुमार मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के टिप्स दिए। इस शिविर में विद्यालय के अध्यापकों सहित लगभग 175 बच्चो ने भाग लिया।
Recent Comments