News portals सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पंचायत भवन संगड़ाह में आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर में मौजूद लोगों को चाइल्ड राइट्स तथा बच्चों के सही ढंग से पालन पोषण संबंधी जानकारी दी गई। बाल संरक्षण अधिकारी संतोश कुमारी द्वारा बाल विवाह व बाल मजदूरी रोकने संबंधी कानून, एडॉप्शन, पोक्सो एक्ट- 2012 तथा गुड टच बैड टच संबंधी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उन्होंने मौजूद अभिभावकों से बच्चों के प्रति सजग रहने की। बाल संरक्षण इकाई की आउटरीच वर्कर वीना कुमारी द्वारा भी मौजूद अभिभावकों को बच्चों के बेहतर पालन पोषण तथा किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव संबंधी जानकारियां दी गई। खंड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संगड़ाह चमन सोनी ने मौजूद लोगों को घटते लिंगानुपात, कन्या भ्रूण हत्या तथा बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान आशा देवी ने की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास परियोजना संगड़ाह की पर्यवेक्षक मंती शर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से तीन साल तक के बच्चों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। शुक्रवार को आयोजित उक्त जागरूकता शिविर में कुल 156 लोगों ने हिस्सा लिया।
Recent Comments