News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय उच्च विधालय पौका में वार्षिक पारिवारिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में शांति फ्लैट्स एंड फाऊंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डीएस ठाकुर ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रधान शिला चौहान व भारतिय सेना से सेवानिवृत्त देवराज शर्मा विशेष अथिति के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम को आगे बढाते हुए स्कूल के मुख्य अध्यापक के एस रावत ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। सर्वप्रथम मुख्यअतिथि डीएस ठाकुर ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत, वंदेमातरम पेश किया।
छात्राओं ने गणेशाय नमः पेश किया, छात्राओं ने बम्बरो शाम नाचे बुम्बोरो प्रस्तुती पेश की, स्नेहा टीम ने सुनो गोर से दुनिया वालों बुरी नजर हमपे डालो कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी, तुषार व तरूण ने नाटी पेश की इसके बाद छोटे छोटे बच्चों ने पहाड़ी नाटी चाली पर डांस कर खूब तालियां बटोरी, इसके बाद स्कूली छात्रों ने डांडिया , पापा मेरे पापा, गिददा पेश किया, संतोषी माता आदि कार्यक्रम पेश किये। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डीएस ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा की बच्चों को अपने अध्यापकों का आदर करना चाहिये और अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिये। उन्होंने कहा की आजकल नशा बहुत तेजी से बड़ रहा है जिसकी चपेट में युवा पीढी अधिक आ रही है इस लिये नशे की रोकथाम के लिये सभी को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया की बच्चों को पुरी लगन से पढ़ाये कियो की बच्चे कच्ची मिट्टी के घड़े की तरह होता है जैसा तराशेगे वैसा ही बनेगा।
शिक्षा व खेलकूद में अव्व्ल रहे बच्चे हुये सम्मानित।
वार्षिक पारिवारिक वितरण समारोह में तनीश, तरूण, अशोक, पायल, रितु, नविता, सचिन, अभिषेक, लोकेश, शीतल, संजना, आयेन, व स्नेहा आदि को मुख्यअतिथि ने सम्मानित किये।
इस मौके पर पंचायत प्रधान शिला चौहान, देवराज शर्मा,प्रेम चौहान, संदीप ठाकुर, रिषभ ठाकुर, अध्यापिका रूपा चौहान, नीलम पुण्डीर, रवीन्द्र ठाकुर, सतपाल चौहान, सुबेदार वेदप्रकाश, सतीश चौहान, विशाल पुण्डीर, सपना देवी, रणजीत सिंह आदि मौजूद थे।
Recent Comments