News portals-सबकी खबर (नाहन)
महामारी कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई को सुचारू रखने के लिए अभिभावकों ने जिला सिरमौर में 17 लाख 25 हजार से अधिक की राशि का ऋण लेकर बच्चों की स्टडी बाधित न हो के लिए अपना दायित्व निभाया है। वहीं, जिला सिरमौर में 816 अभिभावकों ने राज्य सहकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं से स्मार्ट फोन के लिए ऋण योजना के तहत अप्लाई कर यह सुविधा प्राप्त की है।
जिला में स्कूलों के बंद होने से शैक्षणिक गतिविधियों को व्हाट्सऐप गु्रप के माध्यम से ऑनलाइन पूरा किया जा रहा है, जिसमें स्मार्ट फोन की अभिभावकों को बच्चों के लिए चिंता सता रही थी। ऐसे में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की विभिन्न ब्रांच में संचालित इमर्जेंट क्रेडिट लाइन स्मार्ट फोन कोविड-19 स्कीम अभिभावकों की चिंता को काफी हद तक दूर करने में मददगार साबित हो रही है। राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक देव प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोई स्टूडेंट बिना स्मार्ट फोन के अपनी पढ़ाई को बंद न करें इसके लिए राज्य सहकारी बैंक ने यह स्कीम लाई है। जिसमें 25 हजार तक के ऋण को 36 माह तक नौ प्रतिशत ब्याज दर पर केवल स्मार्ट फोन के लिए ही उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभिभावक या स्टूडेंट इस योजना में अपना स्कूल आइडेंटी कार्ड तथा मोबाइल दुकान का इनवॉइस को संलग्न कर लोन को अप्लाई करता है।
वहीं, बैंक लोन को स्वीकृत कर सीधे मोबाइल विक्रेता के अकाउंट में वांछित राशि का भुगतान करता है। जिला प्रबंधक डीपी शर्मा ने बताया कि योजना के तहत राज्य सहकारी बैंक की जिला में सभी 28 ब्रांच के अलावा दो विस्तार पटल ब्रांच से भी इमर्जेंट क्रेडिट लाइन स्मार्ट फोन स्कीम के तहत विभिन्न राशियों के ऋण जारी किए गए हैं, जिसमें नाहन ब्रांच से 86, बद्रीपुर पांवटा में 48, राजगढ़ शाखा से 82, ददाहू शाखा से 38, कच्चा टैंक नाहन की शाखा से 59, नारंग शाखा से 45 के अलावा सभी 28 ब्रांच से कुल मिलाकर 816 अभिभावकों अथवा स्टूडेंट को ऋण सुविधा का लाभ देकर हाथों में स्टडी के लिए मोबाइल उपलब्ध करवाए हैं, ताकि किसी को भी मजबूरीवश ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित न होना पड़े।
Recent Comments