News portals -सबकी खबर
पेइचिंग – चीन ने तिब्बत को लेकर अमरीका पर कड़ा रुख अख्तियार किया और उस पर आरोप लगाया है कि वह तिब्बत के मामले में हस्तक्षेप के लिए संयुक्त राष्ट्र का इस्तेमाल कर रहा है। उल्लेखनीय है कि अमरीका ने चीन द्वारा दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चुनाव को रोकने के लिए अपनी कोशिश तेज कर दी है। पिछले सप्ताह, अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी के राजदूत सैम ब्राउनबैक ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा था कि वॉशिंगटन चाहता है कि संयुक्त राष्ट्र तिब्बत के धार्मिक गुरु के उत्तराधिकारी के मुद्दे को देखे। दलाई लामा के उत्तराधिकारी की पसंद तिब्बती बौद्धों से जुड़ी है न कि चीनी सरकार से।
वहीं, ब्राउनबैक ने इस पर कड़ी प्रतिक्त्रिया दी है और कहा कि अमरीका धार्मिक आजादी के नाम पर चीन के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप का प्रयास कर रहा है। चीनी विदेश मंत्री गेंग शुआंग ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि यह प्रयास निश्चित रूप से असफल होगा और इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विरोध झेलना पड़ेगा। चीन ने दलील दी कि वह हिमालयी क्षेत्र का विकास और आधुनिकीकरण कर रहा है, और इसने दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के संकेत दिए हैं, जिन्हें निश्चित रूप से इस तरह से तैयार किया जाएगा वह चीन का समर्थन करे। 1995 में चीन ने आधिकारिक रूप से अपने पंचेन लामा का चुनाव किया था और जिसके लिए छह साल के बच्चे को हिरासत में ले लिया था।
Recent Comments