News portals-सबकी खबर (शिमला)
शिमला के मुंडाघाट में चोर हनुमान के प्राचीन मंदिर से लाखों की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ले गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। चोरों का भी तक कोई सुराग नहीं लगा है।चोरी की यह वारदात शुक्रवार रात के समय हुई। मंदिर में बाबा गंगादास महंत ही रहते हैं। चोरी के समय वह मंदिर के साथ बने अपने आवास में थे। बाबा को मंदिर में चोरी की भनक वारदात को अंजाम देने के बाद लगी। चोर रात के समय मंदिर में घुसे।मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे,
लेकिन चोरों ने वारदात से पहले इनकी तारें काट दी थी। जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले मंदिर का मेन गेट का ताला तोड़ा और इसके बाद अंदर घुसे। मंदिर के अंदर गर्भगृह में अष्टधातु की मूर्तियां थी।इसके बाद दो अलग-अलग दो गेटों पर ताले लगे हुए थे, जिनको चोरों ने काटा है। चोर मंदिर के गर्भ गृह में रखी हनुमान, राधा-कृष्ण,शिव-पार्वती और नंद गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ले गए।
मूर्तियों की कीमत करीब 4.50 लाख रुपए है। बाबा ने बताया कि करीब तीन बजे जागे तो पाया कि मंदिर के पास दो लोग मास्क लगाए हुए खड़े थे। जब बाबा मंदिर की ओर गए तो दोनों वहां से भाग खड़े हुए।दरभोग पंचायत के पूर्व प्रधान बिशन सिंह ठाकुर ने बताया है कि उनको सुबह के समय बाबा गंगादास ने चोरी की सूचना दी। एडिशनल एसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा है कि चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Recent Comments