न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र के शिक्षा खण्ड कफोटा के अंतर्गत आने वाले प्रियमरी स्कूल शिल्ला में एक सफ्ताह से स्कूल के सी एच टी नदारद है ।जिसके चलते स्कूल के बच्चों की शिक्षा प्रभवित हो रही और ना ही दाखिले हो पा रहे ।
शिल्ला स्कूल की सी एच टी सन्धा देवी छुटियां खत्म होने के बाद जब से स्कूल खुले है तब से स्कूल में नदारद र है, जिसके चलते ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला नही होने से ग्रामीणों में रोष है ।
वही ग्रामीण सोहन लाल, कपिल, चंदर सिंह ने बताया कि जब से स्कूल की छुटियां खत्म होने पर स्कूल खुले है तब से उनके बच्चों का दाखिला नही हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षा खण्ड अधिकारी को शिकायत करने पर भी शिक्षा विभाग हरकत में नही आया जिसके कारण ग्रामीणों में काफी रोष है ।
क्या कहना है बी पी ओ कफोटा का
वही बी पी ओ कफोटा के मांगी राम ने बताया कि शिल्ला स्कूल में सी एच टी की नदारद होने की शिकायत आई है । किसी कारण वंश वहाँ का निरक्षण नही कर पाए ।लेकिन जल्द ही स्कूल में जाकर इस शिकायत पर करवाई की जाएगी ।
उधर , शिक्षा विभाग के उपनिदेशक विपिन कुमार ने बताया कि इस बार मे अभी तक कोई शिकायत नही मिली है । अगर ऐसा है तो इस पर कार्यवाई की जाएगी ।
Recent Comments